रायगढ़ में बीमार बच्ची के साथ बैगा ने की दरिंदगी, झाड़-फूंक के लिए परिजनों ने बुलाया था घर; आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ में बीमार बच्ची के साथ बैगा ने की दरिंदगी, झाड़-फूंक के लिए परिजनों ने बुलाया था घर; आरोपी गिरफ्तार

Raigarh Minor Rape Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बीमार बच्ची के इलाज के नाम पर परिजनों ने गांव के बैगा त्रिभुवन अगरिया को झाड़-फूंक के लिए घर बुलाया, लेकिन उसने नाबालिग को पूजा सामग्री बाहर रखने के बहाने ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।

पूजा सामग्री घर से दूर रखने का दिया बहाना
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय नाबालिग की तबीयत कई दिनों से खराब थी। इलाज में सुधार न होने पर परिजनों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया और गोढ़ी गांव निवासी बैगा त्रिभुवन अगरिया को बुलाया।

आरोपी रविवार शाम को घर आया और झाड़-फूंक की रस्में करने लगा। उसने पत्तों में पूजा सामग्री रखकर बच्ची को सौंपा और कहा कि इसे 100 मीटर दूर अमाबोरिया इलाके में दो स्थानों पर रख आना है। वह खुद भी बच्ची के साथ बाहर चला गया और परिजनों से कहा कि वे घर पर रहें।

लड़की के नहीं लौटने पर परिजन हुए चिंतित
काफी देर तक लड़की के नहीं लौटने पर परिजनों को शक हुआ। वे खोज में निकले तो आरोपी बैगा उन्हें संदिग्ध अवस्था में मिला और भाग निकला। जब बच्ची घर लौटी तो वह डरी हुई थी और रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
परिजनों ने तुरंत तमनार थाने में शिकायत दर्ज कराई। बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी त्रिभुवन अगरिया के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उसने इसी तरह की वारदातें अन्य जगहों पर तो नहीं की हैं।


Related Articles