Jashpur Investment Fraud: जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने एक ऐसे फर्जी निवेश गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने ग्रामीणों को “सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन” नामक फर्जी कंपनी के जरिये निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लगाया।
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों हरिशरण देवांगन और संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने मिलकर ग्रामीणों को कृषि प्रोडक्ट और शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर लगभग 6 करोड़ रुपये ठग लिए।
ऐसे दिया गया ग्रामीणों को झांसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव के मदनपुर गांव के निवासी जागेश्वर लाल यादव ने 17 अक्टूबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक वर्ष 2023 में संतोष कुमार साहू नामक व्यक्ति ने खुद को “सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन” का प्रतिनिधि बताते हुए ग्रामीणों को बताया कि कंपनी कृषि उत्पाद आधारित एक बड़ा प्लांट लगाने वाली है। उसने कहा कि निवेश करने पर हर महीने ब्याज मिलेगा और कुछ महीनों में रकम दोगुनी हो जाएगी।
शुरुआत में निवेशकों को हर महीने 1% ब्याज दिया गया, जिससे ग्रामीणों का विश्वास जीत लिया गया। इसके बाद भुगतान बंद कर दिया गया। जब निवेशकों ने पैसा वापस मांगना शुरू किया, तो कंपनी ने मीटिंग बुलाकर उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड और रजिस्ट्रेशन के नाम पर और ठग लिया।
6 करोड़ की रकम हड़पी, अब पुलिस की पकड़ में
इस गिरोह ने जांजगीर, शक्ति, कोरबा, बिलासपुर और अंबिकापुर जिलों में सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए। सिर्फ प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव से ही 1 करोड़ 80 लाख रुपये ठगे गए। वहीं अन्य ग्रामीणों से मिलाकर कुल रकम करीब 6 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
पुलिस ने धारा 420, 120(B) और 34 आईपीसी (IPC) के तहत मामला दर्ज किया और दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने ग्रामीणों को ऐसे फर्जी निवेश योजनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है।