Chhattisgarh Minister Charge: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और विकास कार्यों की निगरानी मजबूत करने के लिए मंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को आदेश जारी करते हुए 6 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है।
विजय शर्मा को मिला चार बड़े जिलों का प्रभार
डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर का प्रभार दिया गया है। यह सभी जिले सुरक्षा और विकास की दृष्टि से बेहद अहम माने जाते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की नई जिम्मेदारी
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का प्रभार सौंपा गया है। हाल ही में स्वास्थ्य सेवाओं और हड़ताल से जुड़े मामलों के कारण यह जिला सुर्खियों में रहा था।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का प्रभार दिया गया है। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को राजनांदगांव की कमान सौंपी गई है।
Read More : बॉलीवुड फेमस सिंगर ज़ुबीन की हुई मौत, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान
नए मंत्रियों को संभलवाया गया प्रभार
साय सरकार ने हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों को भी जिले दिए हैं। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को सक्ती और मंत्री राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का प्रभार दिया गया है।
देखें सूची-