NITI Aayog Meeting in Delhi on 24th : रायपुर। दिल्ली में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक 24 मई को होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम साय और कैबिनेट के तीन मंत्री दिल्ली जाएंगे। पहली बार पीएम मोदी के साथ सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव, विजय शर्मा और वित्तमंत्री ओपी चौधरी शामिल होंगे। यह पहला मौका होगा जब सीएम साय नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने नीति आयोग की बैठक को लेकर विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और सचिवों को प्रस्ताव करने के लिए निर्देशित किया है। यह बैठक 24 मई को दिल्ली में सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी भाग लेंगे। बता दें कि बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की प्रमुख योजनाओं के लिए केंद्र से अतिरिक्त समर्थन की मांग करेगी।
पीएम आवास योजना के तहत नए सर्वे के अनुसार 26 लाख मकानों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग की जा सकती है। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और नवा रायपुर के विकास के लिए भी विशेष पैकेज और स्मार्ट सिटी योजना में केंद्रीय अनुदान बंद हो चुका है, ऐसे में सीएम शहरी इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट की मांग रख सकते हैं।