ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर में IMP24 की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। भितरवार तहसील के धाकड़ खिरिया के बुद्ध विहार में आयोजित बुद्ध गाथा सम्मेलन के आयोजनकर्ताओं को नोटिस किया जाएगा। इसके साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। एसडीएम संजीव जैन ने इसकी जानकारी दी है। IMP24 ने इसकी खबर प्रमुखता से दिखाई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आई और अब एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है।
Read More : बनास नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत, पिकनिक मनाने गए थे 11 दोस्त
दरअसल, बीतें दिनों भितरवार तहसील के धाकड़ खिरिया के बुद्ध विहार में तीन दिवसीय बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने और उनकी पूजा नहीं करने की शपथ दिलाई गई थी। आयोजन में 96 गांव के जाटव समाज सुधार समिति के लोग शामिल हुए थे। IMP24 में खबर दिखाए जाने के बाद अब आयोजनकर्ताओं को नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है।
Read More : मुख्यमंत्री साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को दी श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर को कंधा देकर दी अंतिम विदाई
एसडीएम संजीव जैन ने कहा है कि आयोजनकर्ताओं ने आयोजन की शर्तों का उलंघन किया है। मीटिंग में पहले ही बोला गया था कि विवादस्पाद गतिविधियां नही होगीं, लेकिन आयोजन में शर्तों का उलंघन हुआ, विवादस्पाद बातें मंच से कही गयी है। इसलिए धारा 168 के तहत नोटिस जारी हो रहे हैं। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, साथ ही एफआईआर भी होगी।