IMD Weather Update: देश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इस बदलाव के कारण दिन और रात का तापमान गिर सकता है, जिससे ठंड बढ़ेगी। दिल्ली-एनसीआर में भी इसका असर दिखेगा और बारिश से प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों में नया सिस्टम बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके चलते आने वाले दिनों में तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना जताई गई है।
4 और 5 नवंबर को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
आईएमडी के मुताबिक, 4 और 5 नवंबर 2025 को उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके असर से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि कुछ मैदानी राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली गिरने के साथ बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
5 नवंबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 5 से 7 नवंबर के बीच गुजरात, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा, 3 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी गरज-चमक के साथ आंधी आने के आसार हैं।
