Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर पर LoC के पास IED विस्फोट, दो जवान शहीद

Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर पर LoC के पास IED विस्फोट, दो जवान शहीद

जJammu-Kashmir Newsम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास धमाके की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में दो जवान बलिदान हो गए जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है।

Jammu-Kashmir News अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यहां के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जवान गश्त कर रहे थे, तभी भट्टल इलाके में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। घायलों में दो जवान बलिदान हो गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ। ऐसी आशंका है कि धमाका आतंकवादियों ने लगाया था।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि दो जवानों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल जवान का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर है।


Related Articles