ICC Rankings: आदिल फिर बने नंबर-1 टी20 बॉलर, वरुण-अभिषेक की लंबी छलांग, सूर्या-सैमसन का नुकसान

ICC Rankings: आदिल फिर बने नंबर-1 टी20 बॉलर, वरुण-अभिषेक की लंबी छलांग, सूर्या-सैमसन का नुकसान

नई दिल्लीः ICC Rankings: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 के टॉप-2 बैटर बन गए हैं। वे बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 25 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-5 गेंदबाजों में जगह बनाई है। 22 साल के तिलक वर्मा अब केवल ट्रैविस हेड से पीछे हैं। हेड 855 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। वहीं, तिलक वर्मा के 832 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। टी-20 बॉलर्स की रैंकिंग के वरुण चक्रवर्ती के 679 अंक हैं। वे 30वें स्थान पर थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट झटके थे। इसका उन्हें फायदा मिला। इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरे टी-20 में नाबाद 72 रन की पारी खेली थी।

साथ में दीं हिट्स, अब होगा सामना, ‘खलनायक’ संजय दत्त से भिड़ेंगे अजय देवगन!

भारत के ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती ने लंबी छलांग लगाई है। वह 25 पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें पर पहुंच गए हैं। उनके 679 अंक हैं। वरुण इंग्लैंड के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में सर्वाधिक 10 विकेट चटकाए हैं। वरुण ने मंगलवार को राजकोट में तीसरे मैच में पांच विकेट हॉल लिया लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को 26 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (666) 13 पायदान ऊपर चढ़कर छठे पर आए गए हैं।

टॉप-10 में भारत के तीन गेंदबाज हैं। पेसर अर्शदीप सिंह (664) संयुक्त रूप से आठवें और स्पिनर रवि बिश्नोई (659) दसवें स्थान पर हैं। स्पिनर अक्षर पटेल (645) पांच नंबर ऊपर 11वें पर पहुंच गए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ट्रेविस हेड (855) को चुनौती देने वाला एक नया खिलाड़ी आ गया है। यह और कोई नहीं बल्कि भारत के युवा बैटर तिलक वर्मा (832) हैं। तिलक को एक स्थान का फायदा हुआ और अब दूसरे पर काबिज हो गए हैं। वह जारी सीरीज में तीन मैचों में 109 रन बना चुके हैं।

Read More : ‘सिंघम अगेन’ के फ्लॉप होने पर अजय देवगन ने किया रिएक्ट, ”अगली बार घुस-घुसकर मारेंगे…”

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी लंबी छलांग लगाई है। वह 59 पायदान चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गए। वह 115 रन बटोर चुके हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (पांच पायदान ऊपर 32वें पर) और बेन डकेट (28 पायदान ऊपर 68वें पर) भी आगे बढ़े हैं। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर संजू सैमसन को नुकसान झेलना पड़ा है। सूर्या चौथे पर कायम हैं लेकिन उनके 25 अंक घट गए। सैमसन 17वें से लुढ़ककर 29वें पर पायदान पर चले गए। दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सैमसन ने 34 और सूर्या ने 26 रन जोड़े हैं। चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को होगा।


Related Articles