चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल कौन जीता, इसका फैसला रविवार, 9 मार्च को हो जाएगा. खिताबी भिड़ंत में भारत के सामने न्यूजीलैंड होगी. कोहली (Virat Kohli) इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.चलिए आपको उन टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके नाम चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक सबसे ज्यादा रन हैं.
1. विराट कोहली (746*)
विराट सिर्फ इस सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. ओवरआल वह दुनिया में इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, पहले नंबर पर गेल हैं. कोहली के नाम 17 मैचों की 16 पारियों में 746 रन हैं. इसमें 1 शतक, 6 अर्धशतक हैं.
2. शिखर धवन (701)
गब्बर नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 701 रन बनाए हैं, उनका एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 125 का है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं.
3. सौरव गांगुली (665)
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं. उन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 665 रन बनाए हैं, इसमें 3 शतक और इतने ही अर्धशतक हैं. उनका एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 141 रन का है.
4. राहुल द्रविड़ (627)
चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 19 मैचों में खेली 15 पारियों में 627 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने चैंपियंस ट्रॉफी में 6 अर्धशतक लगाए हैं, उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है.
5. रोहित शर्मा (585)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कमान संभाले हुए रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं और फाइनल में अच्छी पारी खेलकर आगे भी आ सकते हैं. रोहित ने 14 पारियों में 585 रन बनाए हैं. उनका एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 123 रन का है. उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.
6. सचिन तेंदुलकर (441)
सचिन तेंदुलकर ने 16 मैचों की 14 पारियों में 441 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे ज्यादा रनों की पारी 141 रनों की है. उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है.
7. वीरेंद्र सहवाग (389)
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैचों की 10 पारियों में 389 रन बनाए हैं. एक पारी में उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन का है. उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
8. युवराज सिंह (376)
युवराज सिंह ने 18 मैचों की 13 पारियों में 376 रन बनाए हैं. युवराज ने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, उनके नाम कोई शतक नहीं है.
9. मोहम्मद कैफ (236)
मोहम्मद कैफ ने 8 मैचों की 5 पारियों में 236 रन बनाए हैं, इसमें 1 शतकीय पारी शामिल है.
10. श्रेयस अय्यर (195)
श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. उनका ये पहला ही चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हैं, इसमें खेली अभी तक 4 पारियों में उन्होंने 195 रन बनाए हैं.