IAS विकासशील गुप्ता छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बने, अमिताभ जैन की जगह लेंगे, बिलासपुर-रायपुर में रह चुके हैं कलेक्टर

IAS विकासशील गुप्ता छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बने, अमिताभ जैन की जगह लेंगे, बिलासपुर-रायपुर में रह चुके हैं कलेक्टर

Chhattisgarh Chief Secretary: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकासशील को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे प्रदेश के 13वें मुख्य सचिव बने हैं और मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन की जगह लेंगे।

आईएएस विकासशील गुप्ता की प्रशासनिक यात्रा

आईएएस विकासशील गुप्ता मूल रूप से मध्यप्रदेश कैडर के अफसर थे। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव के चलते उन्हें राज्य प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, मुख्य सचिव का पद सौंपा गया है।

कलेक्टर पद पर महत्वपूर्ण कार्य

विकासशील गुप्ता बिलासपुर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण अवधि के दौरान जांजगीर में एसडीएम के रूप में कार्य किया। अप्रैल 2007 से अप्रैल 2008 तक उन्होंने राजधानी रायपुर के कलेक्टर के पद पर भी सेवाएं दीं।

Read More : पूरे छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों पर इस दिन लगेगा ताला, अवैध बिक्री करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

सचिव और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

राज्य के कई विभागों में सचिव पद पर काम कर चुके विकासशील गुप्ता ने स्वास्थ्य कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव और जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक के रूप में जिम्मेदारी निभाई।

जनवरी 2024 से विकासशील गुप्ता एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) में कार्यकारी निदेशक के सलाहकार पद पर तैनात थे। उनका कार्यकाल तीन साल का था। हाल ही में उन्हें ADB से औपचारिक रूप से रिलिव कर दिया गया है।

जन्म और शिक्षा

विकासशील गुप्ता का जन्म 10 जून 1969 को हुआ था। उनका परिवार मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, बाद में उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में बस गया। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीई और एमई दोनों की पढ़ाई की है।


Related Articles