IAS Transfer : नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 62 आईएएस अफसरों के तबादले, 11 जिलों के कलेक्टर बदले, कईयों को अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट

IAS Transfer : नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 62 आईएएस अफसरों के तबादले, 11 जिलों के कलेक्टर बदले, कईयों को अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट

राजस्थान में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।रविवार देर रात राज्य की भजनलाल सरकार ने 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें 6 जिलों कलेक्टर बदले गए हैं। 21 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से सूची जारी कर दी गई है।

आदेश के तहत, गहलोत सरकार के समय से वित्त विभाग में जमे अखिल अरोड़ा, गृह विभाग में जमे आनंद कुमार का भी तबादला कर दिया गया है।वित्त विभाग में एसीएस रहे अखिल अरोड़ा को अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में एसीएस (Additional Chief Secretary)और आनंद कुमार को वन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।

राजस्थान आईएएस ऑफिसर तबादले

  • IAS सुबोध अग्रवाल- अध्यक्ष, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर
  • IAS अखिल अरोड़ा- ACS, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जयपुर
  • IAS अपर्णा अरोड़ा- ACS, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर
  • IAS संदीप वर्मा – ACS, कौशल एवं उद्यमिता, जयपुर
  • IAS कुलदीप रांका – ACS, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, जयपुर
  • IAS आनंद कुमार – ACS, वन एवं पर्यावरण, जयपुर
  • IAS भास्कर ए. सावंत – ACS, गृह विभाग, जयपुर
  • IAS कुंजीलाल मीणा – ACS, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, जयपुर
  • IAS अजिताभ शर्मा – प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभाग, जयपुर
  • IAS आलोक गुप्ता – प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग, जयपुर
  • IAS राजेश यादव – प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग, जयपुर
  • IAS वैभव गालरिया – प्रमुख सचिव, वित्त विभाग, जयपुर
  • IAS सुबीर कुमार – प्रमुख सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, जयपुर
  • IAS भवानी सिंह देथा – प्रमुख सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर
  • IAS देबाशीष पृष्टि – प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, जयपुर
  • IAS रवि जैन – सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर
  • IAS रवि कुमार सुरपुर – अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर
  • IAS आरूषि मलिक – अध्यक्ष, राजस्थान राज्य भंडारण निगम, जयपुर
  • IAS टीना सोनी – संभागीय आयुक्त, भरतपुर
  • IAS कानाराम को लगाया जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर
  • IAS रामावतार मीणा, निदेशक, विभागीय जांच, जयपुर
  • IAS कल्पना अग्रवाल, जिला कलेक्टर, टोंक
  • IAS पुखराज सेन, एमडी,राज.चिकित्सा सेवाएं निगम लिमि.जयपुर
  • IAS डॉ.भारती दीक्षित, संयुक्त शासन सचिव, वित्त (व्यय)विभाग जयपुर
  • IAS सुरेश कुमार ओला, आयुक्त, निवेश संवर्धन ब्यूरो, जयपुर
  • IAS कमर उल जमान चौधरी, जिला कलेक्टर, भरतपुर
  • IAS आशीष मोदी, निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जयपुर
  • IAS पीयूष समरिया, जिला कलेक्टर, कोटा
  • IAS प्रियंका गोस्वामी, जिला कलेक्टर कोटपूतली-बहरोड़
  • IAS बालमुकुंद असावा, संयुक्त शासन सचिव, पीडब्ल्यूडी, जयपुर
  • IAS बचनेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष एवं एमडी, हथकर्घा विकास निगम, जयपुर
  • IAS वासुदेव मालावत, निदेशक आईसीडीएस, पंचायतीराज विभाग, जयपुर
  • IAS हनुमानमल ढाका को लगाया निदेशक, विभागीय जांच, जयपुर
  • IAS विश्राम मीणा – संभागीय आयुक्त, बीकानेर
  • IAS डॉ.खुशाल यादव, जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़
  • IAS सौरभ स्वामी, संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग, जयपुर
  • IAS अरुण कुमार हसीजा, जिला कलेक्टर, राजसमंद
  • IAS कमल राम मीणा, जिला कलेक्टर, ब्यावर
  • IAS शरद मेहरा, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग,अजमेर
  • IAS डॉ.अमित यादव, मिशन निदेशक NHM, जयपुर
  • IAS डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, संयुक्त शासन सचिव, PHED,JJM जयपुर
  • IAS डॉ.गौरव सैनी, आयुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर
  • IAS श्वेता चौहान, जिला कलेक्टर, फलौदी
  • IAS डॉ.सौम्या झा, निदेशक,चिकित्सा (IEC) विभाग, जयपुर
  • IAS डॉ.महेंद्र खड़गावत, जिला कलेक्टर, कुचामन-डीडवाना
  • IAS अभिषेक खन्ना, आयुक्त नगर निगम, उदयपुर
  • IAS रामप्रकाश, CEO जिला परिषद, अजमेर
  • IAS डॉ.निधि पटेल, आयुक्त, नगर निगम जयपुर हैरिटेज CEO,जयपुर स्मार्ट सिटी
  • IAS कनिष्क कटारिया, आय़ुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर
  • IAS रिशव मंडल, आयुक्त कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, जयपुर
  • IAS डॉ.धीरज कुमार सिंह, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक(क-1) विभाग, जयपुर
  • IAS जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)जयपुर
  • IAS आशीष कुमार मिश्रा को लगाया CEO, नगर परिषद, जोधपुर
  • नेहा गिरी स्टेट मिशन निदेशक,आजिविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह, जयपुर
  • ओमप्रकाश बुनकर – विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान, जयपुर
  • कन्हैयालाल स्वामी – आयुक्त, टीएडी, उदयपुर
  • शक्ति सिंह राठौड़ – संभागीय आयुक्त, अजमेर
  • हरिमोहन मीणा – कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और रूडसीको
  • रूक्मणि रियार – आयुक्त, पर्यटन विभाग, राजस्थान, जयपुर
  • हरजीलाल अटल – मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्यारेंस ऐजेंसी, जयपुर
  • नथमल डिडेल – संयुक्त शासन विभाग, वित्त (कर) विभाग, जयपुर

21 IAS को अतिरिक्त प्रभार

  1. IAS अभय कुमार, अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
  2. IAS शिखर अग्रवाल, अध्यक्ष रीको का अतिरिक्त प्रभार
  3. IAS भास्कर ए सावंत, ACS न्याय विभाग एवं सैनिक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
  4. IAS अजिताभ शर्मा, अध्यक्ष राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार
  5. IAS आलोक गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजसीको का अतिरिक्त प्रभार
  6. IAS राजेश यादव, अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार
  7. IAS वैभव गालरिया, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार
  8. IAS देबाशीष पृष्टी, अध्यक्ष राजस्थान आवासन मंडल का अतिरिक्त प्रभार
  9. IAS नवीन जैन, सचिव, वित्त (बजट) विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  10. IAS कृष्ण कुणाल, सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  11. IAS जोगाराम, सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जनअभियोग निराकरण का अतिरिक्त प्रभार
  12. IAS रोहित गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम का अतिरिक्त प्रभार
  13. IAS अर्चना सिंह, सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  14. IAS कन्हैयालाल स्वामी, आयुक्त देवस्थान विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  15. IAS शक्ति सिंह राठौड़, प्रशासक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
  16. IAS संदेश नायक, आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  17. IAS रुक्मणि रियार, प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार
  18. IAS सिद्धार्थ सिहाग, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम का अतिरिक्त प्रभार
  19. IAS चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी, राजस्थान का अतिरिक्त प्रभार
  20. IAS सीताराम जाट, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर का अतिरिक्त प्रभार
  21. IAS रिशव मंडल, प्रबंध निदेशक, RSLDC का अतिरिक्त प्रभार

IAS Transfer Order


Related Articles