MP Damoh News: दमोह। मध्यप्रदेश भाजपा में क्या सबकुछ ठीक चल रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि दमोह जिले से ऐसी खबर सामने आई है जिसने कहीं न कहीं भाजपा में अंतर्कलह होने की तरफ इशारा किया है। दरअसल यहां एक भाजपा विधायक ने जिले के ही मंत्रियों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से शिकायत की है। भाजपा विधायक का आरोप है कि जिले के मंत्री उनके विधानसभा क्षेत्र में दखलअंदाजी करते हैं। हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंत्रियों के नाम नहीं लिए लेकिन इशारों ही इशारों में अपनी बात कह डाली।
कौन से मंत्री से परेशान हैं भाजपा विधायक ?
दमोह जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार बुधवार को दमोह में भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे तो हटा से भाजपा विधायक उमादेवी खटीक ने उनसे अपनी ही सरकार के जिले के दो मंत्रियों की शिकायत कर दी। हटा विधायक उमादेवी ने जिले के मंत्रियों पर हटा विधानसभा में दखल देने के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि वे हटा में कार्यालय खोल लें मैं इस्तीफा दे देती हूं। भाजपा विधायक उमादेवी खटीक के द्वारा मंत्रियों की शिकायत किए जाने और इस्तीफा देने की बात कहने के बाद प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने उन्हें शांत कराया और इस तरह की पुनरावृत्ति न होने आश्वासन दिया। इस मुद्दे पर मंत्री परमार ने कहा कि यह बड़ा परिवार है। सभी साथ मिलकर रहते हैं। घर की बात है सुलझा ली जाएगी।

