‘जल्द करूंगी बड़ी घोषणा’, अयोध्‍या पहुंचीं हर्षा र‍िछार‍िया बोलीं- रामलला से मांग ली है अनुमत‍ि

‘जल्द करूंगी बड़ी घोषणा’, अयोध्‍या पहुंचीं हर्षा र‍िछार‍िया बोलीं- रामलला से मांग ली है अनुमत‍ि

अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या व मॉडल हर्षा रिछारिया ने अयोध्या पहुंच राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। सबसे पहले उन्होंने रामलला का आशीर्वाद लिया। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी मैं मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रही हूं, जल्द ही बड़ी घोषणा करूंगी। रामलला के सम्मुख उपस्थित होकर मैंने अनुमति मांग ली है।

हर्षा ने कहा कि रामलला की प्रतिमा बहुत ही मनोरम है। उनके समक्ष प्रार्थना करके मुझे अलौकिक आनंद प्राप्त हुआ। रामनगरी बहुत ही दिव्य व भव्य लगी। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में आप मुझे अध्यात्म के मार्ग पर चलते हुए देखेंगे। अपने साथ युवाओं को भी जोड़ूंगी। अभी हम लोग विभिन्न जातियों व धर्मों में बंटे हुए हैं।

हर्षा ने युवाओं से मोबाइल व रील का उपयोग सकारात्मक रूप में करने की अपील की। कहा, अभी बहुत से युवा रास्ता भटक कर इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कुछ युवा सोशल मीडिया के माध्यम से रील बना कर धर्म व अध्यात्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

काशी पहुंचीं हर्षा, बाबा विश्वनाथ व मां अन्नपूर्णा का किया दर्शन

महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं व बाद में विवाद में घिरीं महानिरंजनी अखाड़े की शिष्या हर्षा रिछारिया गुरुवार को काशी भी पहुंची थीं। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर श्रीकाशी विश्वेश्वर महादेव के दर्शन किए और तत्पश्चात मां अन्नपूर्णा मंदिर गईं। वहां मां की विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज से आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया।

हर्षा ने अपनी काशी यात्रा व बाबा के दर्शन तथा मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद को बेहद भावुक कर देने वाला पल बताया।


Related Articles