‘मैं किसी और लड़की से प्यार करता हूं…’; निकाह के 2 महीने बाद पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

‘मैं किसी और लड़की से प्यार करता हूं…’; निकाह के 2 महीने बाद पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

मध्य प्रदेश के जबलपुर में निकाह के दो महीने बाद ही शौहर द्वारा अपनी नई नवेली दुल्हन को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी का आरोप है कि शौहर ने फोन पर उससे कहा, ”मैं किसी और लड़की से प्यार करता हूं। वह बहुत खूबसूरत है। मैंने मजबूरी में निकाह किया था। इसलिए तुम्हें तलाक, तलाक, तलाक देता हूं’। पति ने फोन पर तीन बार बोलकर कहा कि अब हमारा कोई रिश्ता नहीं रहा। मैंने तुम्हें छोड़ दिया है।

बताया जाता है कि दो महीने पहले ही पारिवारिक रजामंदी ओर रिस्तेदारों की मौजूदगी में दोनों का निकाह हुआ था। तीन तलाक के बाद पीड़िता ससुराल छोड़कर मायके लौट आई और अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। पत्नी द्वारा थाने जाकर पति और सास-ससुर के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही शौहर की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

जबलपुर शहर के गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती का निकाह समाज के बुजुर्गों और परिवार जनों की मौजूदगी में 24 मई को शाहरुख नाम के युवक के साथ हुआ था। पति शाहरुख आर्मी की कोबरा कैंटीन में प्राइवेट जॉब करता है। युवती के परिवार ने अपनी हैसियत के मुताबिक, बेटी को दहेज भी दिया था और निकाह के समय दोनों परिवार खुश थे। निकाह के 20 दिन बाद युवती को शक हुआ कि पति देर रात छुप-छुपकर किसी से बात करता है। पहले तो शाहरुख ने इसका विरोध किया। बाद में पकड़े जाने पर उसने स्वीकार किया कि वह निकाह से पहले से ही किसी और लड़की से प्रेम करता है और घरवालों के दबाव में आकर उसने शादी की थी। पत्नी ने पति को समझाने का प्रयास किया तो पति उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा, इसके बाद पत्नी अपने मायके लौट आई।

पत्नी को दिखाई लड़की की तस्वीर
पीड़ित पत्नी ने बताया कि निकाह के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था। बाद में पति देर रात घर आता और घंटों किसी से मोबाइल पर बातें करता था। जब उसने इसका कारण पूछा तो उसने बहाना बना दिया। बार-बार पूछने पर वह मारपीट करने लगा। एक दिन उसने साफ कह दिया कि मैं किसी और से प्यार करता हूं और उससे शादी करना चाहता हूं, और उसने पत्नी को उस लड़की की तस्वीर भी दिखाई। इसके बाद उसने कई बार फोन पर अपने पति से सुलह की कोशिश की और उसे अपनी गलती सुधारने का अवसर भी दिया।

पीड़िता के माता-पिता ने गुरुवार दोपहर शाहरुख के परिवार से मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। ससुरालवालों ने झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उसे वापस रखने से इनकार कर दिया।

आखिरकार पीड़ित देर रात गोहलपुर थाने पहुंची और पति सहित सास-ससुर के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने तीन तलाक और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर गोहलपुर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख, उसकी मां गुड़िया फातिमा और पिता यूनिस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 3(5), 4, 3, 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


Related Articles