अनुष्का शर्मा और विराट कोहली. क्रिकेट-सिनेमा की ये जोड़ी काफी हिट है. एक क्रिकेट की दुनिया का ‘किंग’ है तो एक ने बड़े पर्दे पर राज किया है. विराट और अनुष्का को फैंस पावर कपल के रूप में देखते हैं. दोनों के दिल में एक दूसरे के प्रति काफी प्यार है और दोनों अक्सर ही फैंस को कपल गोल्स देते हैं.
कई मौकों पर अनुष्का और विराट ने एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है. लेकिन एक बार विराट, अनुष्का नहीं, बल्कि एक लड़की के लिए घुटनों पर बैठ गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने उस लड़की के लिए बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग ‘तुझमें रब दिखता है’ भी गाया था. इसके अलावा वो लड़की विराट का हाथ पकड़कर डांस करती हुई भी नजर आई थी. अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वो पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
विराट ने अपनी फैन के लिए गाया गाना
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो सुर्खियों में है. विराट जब कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स’ में गए थे तब उन्होंने अपनी एक फैन के लिए गाना गाया था. करीब एक दशक पहले विराट ने कपिल के शो में शिरकत की थी. तब एक फैन ने उनसे कहा था, “मैंने कहीं पढ़ा था आपने घुटनों के बल बैठकर किसी स्पेशल पर्सन के लिए ‘तुझमें रब दिखता’ है गाना गाया था.” फिर लड़की ने कहा था कि वो सचिन तेंदुलकर थे. इस पर विराट ने कहा था बात तो सही है. फिर लड़की ने विराट से रिक्वेस्ट की थी कि क्या आप मेरे लिए भी वो गाना गाएंगे? इसके बाद विराट ने अपनी फैन के लिए भी सिंगिंग की थी.
लड़की के लिए घुटनों पर बैठे कोहली
विराट से अपने लिए सिंगिंग की रिक्वेस्ट करने वाली लड़की बाद में क्रिकेटर के पास आ गई थीं. इसके बाद कोहली ने महिला फैन से हाथ मिलाया. और फिर उन्होंने उसके लिए ‘तुझमें रब दिखता है’ गाना गाया. इस दौरान विराट अपनी फैन का हाथ पकड़कर उसे डांस भी कराते रहे. आखिरी में विराट लड़की के सामने घुटने पर भी बैठ गए थे. फिर उन्होंने गाना खत्म करने के बाद फैन को गले लगा लिया था. विराट ने फिर कपिल शर्मा को बताया था कि 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने हरभजन सिंह और युवराज सिंह के साथ घुटने के बल बैठकर सचिन तेंदुलकर के लिए ये गाना गाया था. सोशल मीडिया पर विराट का ये पुराना वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.