Bilaspur Crime News : बिलासपुर में बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया। उसके बाद हथियार लहराते ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर बीच सड़क पर वीडियो बनाया, फिर रील्स को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसका जुलूस निकाला गया। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, कोटा के पड़ावपारा में रहने वाले युवक गुंडागर्दी मचाते हुए 14 दिसंबर की देर रात हंगामा करने लगे। इसी बीच अचानक रंगदारी दिखाने शुभम श्रीवास के घर में बदमाश घुस गए। गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान बदमाश हथियारों से लैस थे। उन्होंने शुभम के चाचा पर हमला किया। जिससे उसके सिर, पैर और हाथ में चोटें आई।
वारदात के बाद दहशत फैलाने बनाया वीडियो
घर में घुसकर हमला करने के बाद हथियारों से लैस बदमाश भाग कर सड़क पर आ गए, जहां उन्होंने पड़ावपारा काली मंदिर के पास हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया। जिसका रील्स बनाकर दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे क्षेत्र के लोगों में भय और दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया गया।
वीडियो वायरल होते ही एक्टिव हुई पुलिस
बदमाशों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। जिसके बाद वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ तेज कर दी। पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी, तो वो फरार मिले।
इस दौरान पुलिस ने पड़ावपारा निवासी चांद खान (21) पिता बरसाती खान और एक नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों बदमाशों से पुलिस ने दोमुंहा तबली, लोहे का पाइप, चैन स्प्रोकेट सहित अन्य घातक हथियार बरामद किया है।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी
कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि, पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है। आरोपियों के बयान के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। वारदात के बाद से हमलावर फरार हो गए हैं। फिलहाल, नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बाकी फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।
Read More : कांकेर में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन पर दो पक्ष आमने-सामने, झूमाझटकी में ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल

