कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रक्षाबंधन के दिन ही शख्स ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी। बार-बार मना करने के बाद भी नहीं मान रही थी। इसके बाद पति ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद वह बेहोश हो गया। पत्नी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। फिलहाल उसका इलाज जारी है। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र कैलवारा गांव का है।
Read More : Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड से साउथ तक, सितारों ने खास अंदाज में मनाया राखी का त्योहार
मिली जानकारी के अनुसार कैलवारा गांव के जितेंद्र सिंह की पत्नी अंजलि सिंह अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके जाना चाहती थी, लेकिन जितेंद्र ने उसे जाने से मना कर दिया। पति के रोकने के बावजूद अंजलि जाने की जिद्द में अड़ी रही। पत्नी के इस ज़िद्द से नाराज होकर जितेंद्र ने घर पर ही कीचनाशक दवाई का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर महिला अपने पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। फिलहाल उसका इलाज जारी है।