Husband killed Wife: आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव झोरियां में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलूटा नाम के एक किसान ने अपनी पत्नी उर्मिला की सिर्फ इस बात पर हत्या कर दी कि उसने उसकी पसंद की सब्जी नहीं बनाई। गुस्से में आकर कलूटा ने खेत से लाए हसिए से पत्नी का गला काट दिया।
खेत से लौटने के बाद हुआ झगड़ा
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोनों खेत में बाजरा काटकर लौटे थे। घर आने के बाद सब्जी बनाने को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। घटना के समय परिवार के अन्य लोग खेत पर ही थे।
शव के पास बैठा रहा आरोपी पति
हत्या करने के बाद आरोपी पति शव के पास ही बैठा रहा और फिर गांव में घूमने लगा। जब बच्चों ने पड़ोसियों को घटना बताई तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को खून से लथपथ हालत में देखा। शव के पास ही हसिया पड़ी मिली।
Read More : राज्यपाल रमेन डेका ने मां काली मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेश खुशहाली की कामना की
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड में प्रयुक्त हसिया को बरामद कर लिया है।
मानसिक स्थिति पर भी सवाल
गांव के लोगों और परिजनों ने बताया कि आरोपी पति कलूटा मानसिक रूप से बीमार रहता था और उसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन बार-बार छोटे-छोटे घरेलू विवाद हत्या जैसी वारदात में बदल जाएंगे, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
18 साल की शादी और 6 बच्चे
मृतका उर्मिला और आरोपी कलूटा की शादी को 18 साल हो चुके थे। उनके 6 बच्चे हैं, जिनमें 3 लड़के और 3 लड़कियां हैं। सभी बच्चों की उम्र 15 साल से कम है। मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी के बाद पूरा परिवार सदमे में है।