Husband Killed his Wife: पत्नी को खेत में जिंदा जलाया! आम के पेड़ के नीचे करना चाहती थी ये काम, पति को नहीं आया रास तो उठाया ये खौफनाक कदम

Husband Killed his Wife: पत्नी को खेत में जिंदा जलाया! आम के पेड़ के नीचे करना चाहती थी ये काम, पति को नहीं आया रास तो उठाया ये खौफनाक कदम

कोरर थाना क्षेत्र के ग्राम ऊपरतोनका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी को खेत में ही जिंदा जला दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार छेरकू राम नामक व्यक्ति अपनी पत्नी चैती बाई के साथ सुबह खेत में आम के पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। बातचीत के दौरान पत्नी ने वहीं खेत में थोड़ी देर आराम करने की बात कही जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर छेरकू ने आपा खोते हुए पत्नी को 2-3 थप्पड़ जड़ दिए जिससे वह ज़मीन पर गिर गई। जब वह नहीं उठी तो आरोपी ने पास से धान का पैरा लाकर पत्नी के ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी। कुछ ही पलों में महिला जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


Related Articles