लखनऊ. राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दंपति का बाथरूम में नहाते समय वीडियो बना लिया. अब वीडियो को हथियार बनाक बदमाश दंपति को ब्लैकमेल कर रहे हैं. बदमाशों ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर दंपति से 6 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी है.
मामले में पीड़ित ने तुरंत सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की गई है. आरोप है कि आरोपी अब रंगदारी के लिए कॉल भी कर रहा है.
Read More : भद्दे कमेंट का मामला, सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया
सीलिंग में था सुराख
शिकायतकर्ता के मुताबिक 11 फरवरी को रात करीब 11 बजे उनके बेटे और बहू के पास अनजान नंबर से मैसेज आया. इसमें 6 करोड़ रुपये लेकर गोमतीनगर पहुंचने की बात लिखी थी. रंगदारी देने से मना करने पर आरोपी ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी. कुछ देर बाद उसी नंबर से बहू और बेटे के पास वीडियो आया, जिसमें दोनों बाथरूम में नहाते दिख रहे थे. बेटे ने बाथरूम की फाल्स सीलिंग को ध्यान से देखा तो एक सुराख दिखा. जिसे देख युवक हैरान रह गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.