शराब पीकर 7 दिन बाद घर लौटी तो पति-बेटी ने की पिटाई, इलाज के दौरान महिला की मौत

शराब पीकर 7 दिन बाद घर लौटी तो पति-बेटी ने की पिटाई, इलाज के दौरान महिला की मौत

Ambikapur Crime News : अंबिकापुर के घुटरापारा में महिला की शराब पीने की आदत से तंग आकर उसके पति और बेटी ने बुरी तरह पिटाई कर दी। महिला रातभर जख्मी हालत में घर में पड़ी रही। अगले दिन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने पति और बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर घुटरापारा निवासी दुर्गा हरि (44 वर्ष) को शराब पीने की लत थी। वह अक्सर घर से निकलकर शराब पीने चली जाती थी और नशे में कहीं भी रुक जाती थी।

उसकी शराब पीने की आदत से उसके पति धन्नू हरि और परिवार के लोग परेशान थे। पति धन्नू ने ससुराल में फोन कर पत्नी को ले जाने के लिए कहा था। ससुराल पक्ष के लोगों ने धन्नू से कहा कि वह उसे छोड़ जाए।

एक सप्ताह बाद लौटी तो मारपीट

परिजनों ने बताया कि 21-22 दिसंबर को दुर्गा हरि घर में बिना किसी को कुछ बताए निकली और वापस नहीं लौटी। उसकी खोजबीन में पति ने ससुराल नमनाकला में भी फोन किया, लेकिन उन्होंने बताया कि दुर्गा मायके नहीं आई है।

29 दिसंबर 2025 की शाम दुर्गा हरि शराब पीकर घर पहुंची। धन्नू हरि ने ससुराल में फोन कर जानकारी दी कि दुर्गा लौट आई है। रात में उसके एक सप्ताह तक गायब रहने और शराब पीने को लेकर विवाद हुआ तो पति धन्नू हरि और बेटी सोनामती ने मिलकर दुर्गा हरि की बेदम पिटाई कर दी। मारपीट में वह बेहोश हो गई।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत

मारपीट के बाद घायल दुर्गा हरि घर में ही पड़ी रही। परिजनों ने उसका इलाज नहीं कराया। 30 दिसंबर को परिजन उसे लेकर मिशन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मामले की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में पति धन्नू और बेटी सोनामती के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया।

एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More : दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, रामसागर पारा समेत एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम


Related Articles