Gold-Silver Price Today: करवा चौथ से पहले सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: करवा चौथ से पहले सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Today on 06 October: घरेलू कमोडिटी बाजार में सोमवार को सोना-चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया। यह उछाल करवा चौथ और दिवाली से पहले स्पॉट गोल्ड की भारी डिमांड और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से दर्ज किया गया है। दरअसल, इस बार करवा चौथ 10 अक्टूबर को पड़ रहा है। ऐसे में सर्राफा बाजार में इनकी डिमांड काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड 3,900 डॉलर के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जिसने कीमतों को समर्थन दिया।

MCX पर सोना-चांदी का ताजा भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर की कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला गोल्ड 1.17% की शानदार बढ़त के साथ 1,19,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जबकि MCX पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाली चांदी 1.10% मजबूत होकर 1,47,700 रुपये प्रति किलो के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

इंटरनेशनल मार्केट में भी रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सोमवार को सोना पहली बार 3,900 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर पहुंच गया। यह उछाल अमेरिकी सरकार के बंद होने (US Government Shutdown) और सुरक्षित निवेश की भारी मांग और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों वजह से आई है। 0027 GMT तक स्पॉट गोल्ड 0.4% बढ़कर 3,900.40 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि सत्र के दौरान यह 3,919.59 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। दिसंबर डिलीवरी के लिए US गोल्ड फ्यूचर 0.5% बढ़कर 3,926.80 डॉलर पर पहुंच गया।

दिल्ली में सोने का ताजा रेट

24 कैरेट : 12,0920 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 11,0850 प्रति 10 ग्राम

मुंबई में गोल्ड का लेटेस्ट रेट

24 कैरेट: 12,0770 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 11,0700 प्रति 10 ग्राम

चेन्नई में सोना का ताजा भाव

24 कैरेट: 12,0660 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 11,060 प्रति 10 ग्राम

हैदराबाद में सोना की ताजा कीमत

24 कैरेट: 12,0770 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 11,0700 प्रति 10 ग्राम


Related Articles