WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में मिला जुला प्रदर्शन किया है। आरसीबी की पिछले चार मैच हार चुकी है। इसी वजह से उसके प्लेऑफ में पहुंचने की राह कठिन हो गई है, लेकिन उसके लिए अभी प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं और उसके पास प्लेऑफ में एंट्री मारने का चांस बचा हुआ है।
प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है आरसीबी की टीम
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने दो में जीत दर्ज की है और चार मुकाबले हारे हैं। अभी उसके चार अंक हैं और वह माइनस 0.244 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। सीजन के शुरुआत तो आरसीबी की टीम ने अच्छी की थी। जब उसने दोनों मुकाबले जीते थे। लेकिन इसके बाद उसे लगातार चार मैचों में करारी हार झेलनी पड़ी।
आरसीबी को जीतने होंगे अपने बचे हुए दोनों मुकाबले
WPL 2025 में आरसीबी की टीम के अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे यूपी वॉरियर्स (8 मार्च) और मुंबई इंडियंस (11 मार्च) से खेलने हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को सबसे पहले यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। जिससे उससे 8 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट भी बढ़ जाएगा। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मैच 10 मार्च को होगा। इसके बाद आरसीबी को दुआ करनी होगी कि मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाए। जिससे मुंबई के 8 अंक ही रह जाएंगे।
नेट रन रेट पर आएगी बात
इसके बाद मुंबई इस तरह से मुंबई और आरसीबी दोनों टीमों के 8-8 अंक होंगे। इस स्थिति में बड़ी जीत दर्ज करने की वजह से आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन इसके लिए आरसीबी की टीम को किस्मत का भी साथ चाहिए होगा। तभी वह प्लेऑफ में कर पाएगी।
एक बार खिताब जीत चुकी है आरसीबी की टीम
WPL के पहले सीजन में आरसीबी की टीम जहां लीग स्टेज ही बाहर हो गई थी। वहीं दूसरे सीजन उसने स्मृति मंधाना की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब पर कब्जा जमा लिया। तब फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।