रायपुर। Raipur Road Accident: राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक घायल हो गए। यह हादसा नवा रायपुर के सेक्टर 17 कोटराभाठा में देर रात करीब 2 से 3 बजे हुआ।
बता दें कि, तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से टकराई और इसके बाद कार में आग लग गई। इस दौरान कार चालक गौतम सतवानी (21) की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना मंदिर हसौद थाना इलाके की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार की आग और उसके बाद की स्थिति दिखाई दे रही है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।