रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में सुकमा में आईईडी विस्फोट में शहीद आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से सौजन्य भेंट की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना प्रदान की। इस केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवान की शहादत को नमन करते हुए कहा कि, उनके बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शहादत देश के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद के साहस को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य करार दिया।
इस अवसर पर गृहमंत्री शाह ने शहीद के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।
नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए माओवादियों ने बनाया था निशाना
गौरतलब है कि, नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए माओवादियों ने जून 2025 में पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए उसमें IED ब्लास्ट किया । आईडी ब्लास्ट में कोंटा एडिशनल एसपी आकाश राव शहीद हो गए हैं। IG बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि, यह हादसा कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर दोंद्रा के पास हुआ है। इस IED ब्लास्ट हादसे में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं।
एडिशनल एसपी आकाश राव को घायल अवस्था में कोंटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस ब्लास्ट में कोंटा TI और SDOP घायल बताये जा रहे हैं।
रायपुर के रहने वाले थे शहीद आकाश
आकाश राव गिरिपुंजे 42 वर्ष के थे। उनका जन्म 7 फरवरी 1983 को रायपुर में हुआ था। वे रायपुर के ही निवासी थे। 2013 बैच के पुलिस अधिकारी थे। उनके परिवार में पिता गोविंद राव गिरिपुंजे, माता मंदा गिरिपुंजे, पत्नी स्नेहा गिरिपुंजे, बेटा सिद्धांत गिरिपुंजे और बेटी पीहू गिरिपुंजे हैं। उनकी तैनाती अब तक चंद्रशेखर आज़ाद पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर, कांकेर, राजनांदगांव, मानपुर, मोहला, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद और सुकमा के कोंटा क्षेत्र में रही है।