Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से मात दी। यह मुकाबला खेल भावना, रणनीतिक कौशल और दमदार डिफेंस का बेहतरीन उदाहरण रहा। मैच में भारत की ओर से चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे, जबकि टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भले ही स्कोर बोर्ड पर अपना नाम नहीं दर्ज करवाया, लेकिन उन्होंने अपने 250 वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में उतरकर इतिहास रच दिया।
मैच की शुरुआत मलेशिया के लिए बेहद अच्छी रही, जब दूसरे ही मिनट में शफीक हसन ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके बाद भारतीय डिफेंस ने जबरदस्त मजबूती दिखाई और मलेशिया को बाकी पूरे मैच में गोल करने का कोई और मौका नहीं दिया। पहले क्वार्टर में भारत ने आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन बराबरी का गोल करने में असफल रही, जिससे पहले क्वार्टर के अंत तक स्कोर 1-0 मलेशिया के पक्ष में रहा।
Read More: छत्तीसगढ़ के बस्तर में शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, CM ने एमओयू पर किया हस्ताक्षर
भारत हर मैच में दिखा रहा अपना शानदार प्रदर्शन
Hockey Asia Cup 2025: दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को लगातार पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें से चार बेकार गए। पाँचवें पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत का शॉट भी गोलकीपर ने रोक लिया, लेकिन इसके बाद खेल ने मोड़ लिया। अनुभवी मिडफील्डर और पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह ने 17 वें मिनट में शानदार गोल कर भारत को बराबरी दिलाई। इसके दो मिनट बाद 19वें मिनट में सुखजीत सिंह ने एक और गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। 24 वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने मलेशियाई गोलकीपर को छकाते हुए तीसरा गोल किया और स्कोर 3-1 कर दिया।
पहले हाफ के अंत तक भारत ने न केवल बढ़त बना ली थी, बल्कि मलेशिया को मानसिक दबाव में भी डाल दिया था। तीसरे क्वार्टर में विवेक सागर प्रसाद ने 38 वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत की बढ़त को 4-1 कर दिया। इसके बाद मलेशिया ने वापसी की भरसक कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। दिलप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और अन्य डिफेंडर्स ने मिलकर मलेशिया के हर हमले को नाकाम किया।
सुपर – 4 में फाइनल मुकाबला चीन से
Hockey Asia Cup 2025: अंतिम क्वार्टर में मलेशिया ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन भारतीय डिफेंस की दीवार को नहीं तोड़ पाए। जैसे ही अंतिम सीटी बजी, भारत की 4-1 की शानदार जीत पर मुहर लग गई। इस जीत के साथ भारत ने सुपर 4 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब अगला मुकाबला शनिवार 6 सितंबर को चीन के खिलाफ खेलेगा।
इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह का 250 वां अन्तर्राष्ट्रीय मैच उन्हें हमेशा याद रहेगा। वे गोल तो नहीं कर पाए, लेकिन उनके नेतृत्व और मैदान पर उपस्थिति ने टीम को प्रेरित किया और एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर किया। भारतीय हॉकी टीम का यह प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों के लिए उत्साहजनक संकेत है।