Hockey Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने हॉकी एशिया कप 2025 में अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरे लीग मुकाबले में कजाकिस्तान को 15-0 से करारी शिकस्त दी। इससे पहले भारत ने चीन को 4-3 और जापान को 3-2 से हराया था। तीनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सुपर-4 चरण में विजयी रहते हुए जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में अभिषेक ने 4 गोल दागे, सुखजीत सिंह ने हैट्रिक पूरी की, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह ने 2-2 गोल किए। इनके अलावा अमित रोहिदास, राजिंदर, संजय और दिलप्रीत सिंह ने भी एक-एक गोल कर स्कोर को 15 तक पहुँचाया l
Read More: मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, जानें अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला
भारत से लोगों को फाइनल में जीतने की पूरी उम्मीद है
Hockey Asia Cup 2025: सुपर-4 में भारत का मुकाबला अब मलेशिया, चीन और साउथ कोरिया जैसी मजबूत टीमों से होगा। इन चारों टीमों में जो शीर्ष दो स्थानों पर रहेंगी, वे फाइनल में जगह बनाएंगी। दूसरी ओर, मलेशिया ने भी ग्रुप बी में अपना दबदबा बनाए रखा और चीनी ताइपे को 15-0 से हराकर सुपर-4 में प्रवेश किया। मलेशिया के लिए अशरान हमसानी और अखिमुल्लाह अनवार ने चार-चार गोल किए, जबकि नोर्स्याफिक सुमंत्रि ने हैट्रिक पूरी की। वहीं, साउथ कोरिया ने बांग्लादेश को 5-1 से हराकर ग्रुप बी में दूसरा स्थान हासिल किया। कोरिया के लिए डैन सोन ने दो गोल किए और टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा।
अब सुपर-4 में भारत, मलेशिया, साउथ कोरिया और चीन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। सभी टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी। भारतीय टीम अपने आक्रामक प्रदर्शन और संतुलित डिफेंस के दम पर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।