Himachal Pradesh Rain News: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश को आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया है। 20 जून से अब तक राज्य में 326 लोगों की मौत, 41 लापता और 385 घायल हो चुके हैं। बारिश और भूस्खलन के चलते 4196 घर, 471 दुकानें और 3813 पशुशालाएं पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं। 3158 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का आंकलन किया गया है।
Read More: पति पर पत्नी का फूटा गुस्सा तो पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, तुरंत अस्पताल में कराया भर्ती
जन – जीवन हुआ अस्त – व्यस्त
Himachal Pradesh Rain News: प्रदेश में 1277 सड़कें, 4 नेशनल हाईवे, 3207 विद्युत परियोजनाएं और 790 जलापूर्ति योजनाएं बंद हैं। शिमला, मंडी, सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुल्लू, चंबा और शिमला में ऑरेंज अलर्ट है।
शिमला, मंडी, हमीरपुर, सिरमौर सहित कई जिलों में 2 सितंबर को स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है और ऑनलाइन कक्षाओं के निर्देश दिए गए हैं। सिरमौर के एक स्कूल में मलबा घुस गया, जिससे पढ़ाई प्रभावित हुई। शिमला के जुन्गा, मशोबरा और कोटखाई में भूस्खलन से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
मंडी में एचआरटीसी की बस मलबे में फंस गई, मगर सभी यात्री सुरक्षित बचा लिए गए। सिरमौर के शाईमी गांव में एक महिला की मौत चट्टान गिरने से हुई। चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं में से अब तक 15,000 को सुरक्षित निकाला गया है, कुछ श्रद्धालु अभी भी फंसे हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में बिलासपुर के नंगल डैम क्षेत्र में 220 मिमी, सोलन में 187 मिमी, नाहन में 178 मिमी और शिमला में 116 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।