Recharge Plans Hike News: क्या 2 दिसंबर से आपकी जेब और महंगाई का एक और बोझ पड़ने वाला है? क्या टेलीकॉम कंपनियां क्या 2 दिसंबर से अपने रिचार्ज एक बार फिर से महंगा कर सकती हैं? लंबे समय से टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे होने की खबरें सामने आ रही हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2 दिसंबर से टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान की कीमतें बढ़ा सकती हैं। फिलहाल किसी कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं है। हालांकि, वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने चुपके से अपने 84 दिन वाला प्लान महंगा कर दिया है।
वोडाफोन-आइडिया ने अपने 509 रुपये में आने वाले 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Vi का यह प्रीपेड प्लान अब 548 रुपये में मिलेगा। प्लान की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, प्लान महंगा करने के साथ-साथ कंपनी ने मिलने वाले डेटा को भी रिवाइज कर दिया है। अब यूजर्स को इस प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा डेटा मिलेगा।
Vi के इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर किया जाता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें 1,000 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। डेटा की बात करें तो इस प्लान में अलग-अलग डेलीकॉम सर्किल में अलग-अलग डेटा बेनिफिट्स मिलता है। यूजर्स को पहले इसमें 6GB से लेकर 9GB तक डेटा ऑफर किया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 7GB से लेकर 10GB तक कर दिया गया है।
बता दें वोडाफोन-आइडिया के अलावा एयरटेल भी अपने प्रीपेड प्लान महंगा करने के पक्ष में है। हाल के दिनों में कंपनी ने एक बार फिर से ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर में इजाफे के संकेत दिए हैं। पिछले साल जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में 24% तक का इजाफा किया था।
टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल टैरिफ की दरें बढ़ गई था। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने प्लान में इजाफा करने के मूड में नहीं है। कंपनी के चेयरमैन ने पिछले दिनों कहा है कि BSNL का फोकस इस समय ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जोड़ने का है। इसकी वजह से कंपनी फिहलाल टैरिफ बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।
