Surajpur Road Accident : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ़्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ही हालात गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर तीराहे पर घटी. हादसा इतना भयंकर था कि बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायल महिला का इलाज अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.