MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
इधर मंदसौर, गुना, अशोकनगर, नीमच, शिवपुरी जैसे जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, उज्जैन, विदिशा, राजगढ़, रतलाम, आगर मालवा, भिंड, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, पन्ना और दमोह में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है। वहीं लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।