तेज रफ़्तार का कहर: ट्रक और एंबुलेंस की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की ऑन द स्पॉट दर्दनाक मौत, मरीज समेत 6 गंभीर

तेज रफ़्तार का कहर: ट्रक और एंबुलेंस की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की ऑन द स्पॉट दर्दनाक मौत, मरीज समेत 6 गंभीर

Chhattisgarh Road Accident : मुंगेली। छत्तीसगढ़ में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मुंगेली के शीतलकुंडा गांव के पास मंगलवार को एंबुलेंस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो डॉक्टरों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से एक मरीज को लेकर रायपुर जा रही थी। इसी समय ट्रक रायगढ़ से छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान शीतलकुंडा गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में एंबुलेंस चालक जब्बार खान जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी हैं, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस में सवार दो डॉक्टर, मरीज और उसके परिजनों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अब ट्रक चालक की पहचान कर रही है, इसके साथ ही हादसे के कारण की जांच में जुटी हुई है।


Related Articles