छत्तीसगढ़ में तापमान लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में यह और अधिक बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है.
प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी. वहीं, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटों में कहां-कहां हुई हल्की वर्षा?
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चली और हल्की वर्षा भी हुई. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा.
रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी रायपुर में 26 मार्च को आसमान साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
मौसम में बदलाव के पीछे कारण
एक उत्तर-दक्षिणी द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए मध्य महाराष्ट्र, आतंरिक उत्तरी कर्नाटक और उत्तर आंतरिक तमिलनाडु तक फैली हुई है. यह औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है, जिसके चलते हल्की वर्षा दर्ज की गई, लेकिन अब मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बढ़ते तापमान के कारण लू का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए खुद को हाइड्रेटेड रखना और गर्मी से बचाव के उपाय करना जरूरी होगा.
छत्तीसगढ़ के संभागों में संभावित तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज 26 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में अधिकतम तापमान 37-40°C और न्यूनतम तापमान 22-25°C के बीच रहने की संभावना है. वहीं, सरगुजा संभाग में अधिकतम तापमान 34-37°C और न्यूनतम तापमान 14-18°C तक रह सकता है. बस्तर संभाग में दिन का तापमान 35-38°C और रात का तापमान 18-22°C के बीच रहने की उम्मीद है. प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का असर बढ़ सकता है.