CG Corona Alert: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। सोमवार को रायपुर और दुर्ग से दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और राज्यभर में ILI (Influenza Like Illness) और SARI (Severe Acute Respiratory Illness) की प्रभावी निगरानी के लिए नया विस्तृत सर्विलांस प्रोटोकॉल जारी किया गया है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को OPD और IPD में आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जानकारी IHIP पोर्टल पर L फार्म में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
मितानिन करेंगी गांवों और शहरों में निगरानी
गांव और शहरी क्षेत्रों में मितानिन कार्यकर्ताओं के जरिए सर्दी, खांसी, बुखार वाले व्यक्तियों की जानकारी भी कम्युनिटी बेस्ड सर्विलांस (CBS) सेक्शन में https://ihip.mohfw.gov.in/cbs/ पर अपलोड की जाएगी। यह कदम समुदाय स्तर पर कोविड की संभावित पुनरावृत्ति की समय रहते पहचान में मदद करेगा।
कोविड जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश
यदि कोई ILI या SARI मरीज लक्षण आधारित इलाज से ठीक नहीं होता और उसमें को-मॉर्बिडिटी पाई जाती है, तो कोविड-19 जांच अनिवार्य होगी। संक्रमित पाए जाने पर AIIMS रायपुर में Whole Genome Sequencing (WGS) के लिए सैंपल भेजा जाएगा, जिससे संभावित नए वैरिएंट की पहचान की जा सके।
PPE किट का स्टॉक अपडेट करने के निर्देश
राज्य के सभी अस्पतालों में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है और Respiratory etiquette का सख्ती से पालन कराने के निर्देश हैं। इसके साथ ही SARI मामलों के प्रबंधन के लिए मास्क, PPE किट व जरूरी दवाओं का स्टॉक अपडेट रखने और जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने को कहा गया है।
ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा और तैयारी के निर्देश
राज्य के सभी जिलों में स्थापित PSA ऑक्सीजन प्लांट्स की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाएगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग संभव हो सके।