चित्तौड़गढ़ः वैसे तो भारतीय समाज में गुरु को भगवान का दर्जा दिया है। गुरु और शिष्या के बीच रिश्ते को एक पिता-पुत्री की तरह माना जाता है, लेकिन कई जगहों से इस रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला अब राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है। यहां पुलिस ने 59 साल के शिक्षक को छात्राओं से यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया है। शिक्षक पर आरोप है कि उसने पिछले दो साल से 50 से अधिक नाबालिग छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर उनका यौन शोषण किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड के एक गांव के सरकारी स्कूल का है। यहां माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक शंभूलाल धाकड़ नियुक्त है। आरोपी शिक्षक स्कूल की नाबालिग छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर उन्हें फुसलाता था और उनका शारीरिक व मानसिक शोषण कर रहा था। छात्राओं ने डर और शर्मिंदगी के कारण लंबे समय तक इस बारे में अपने परिजनों को नहीं बताया था। जिसके चलते शिक्षक की हरकतें बढ़ती गई। हालांकि, एक छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए शिक्षक की अश्लील हरकतों का वीडियो बनाया। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। इस शिक्षक पर पिछले दो साल से 50 से अधिक नाबालिग छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर उनका यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे। विरोध में स्कूल के गेट पर ताला लगाने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने जिला कलेक्टर को शिकायत सौंपकर मामले की गहन जांच और दोषी को कड़ी सजा देने की अपील की है।