हटा: मध्यप्रदेश के हटा जिले में पुलिस लव जिहाद के आरोप में धर्म विशेष के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे दिल्ली से पकड़ा है। इसके साथ ही आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस ने युवती को भी बरामद किया है। युवती ने पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। युवती ने बताया कि आरोपी सरबर खान उसे स्नैपचैट के माध्यम से हिंदू युवक बनकर दोस्ती की। फिर कुछ फोटो लेकर ब्लैकमेलिंग करते हुए अपने साथ ले गया और शादी का दबाब बनाने लगा। युवती नहीं मानी तो उसका अपहरण किया और धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाब बनाया। मामले में हिन्दू संगठनों के लगातार हस्तक्षेप और हटा थाना पुलिस की सक्रियता से आरोपी सरबर खान को गिरफ्तार कर लिया है और युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के कहने पर युवती द्वारा घर से ले गई रकम में से करीब 10 लाख 50 हजार नकद भी बरामद कर परिजनों को सोंपा है।
मामले में जिलाध्यक्ष अजय खत्री ने कहा कि हम लोग शुरू से लव जिहाद की आशंका जता रहे थे। बेटी ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया है कि सरबर खान ने सौरभ बनकर दोस्ती की और दवाब बनाकर शादी करना चाह रहा था। अब लड़की सुरक्षित वापिस आ गई है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में छिंगुर बाबा का साम्राज्य भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उसके गुर्गे पूरे देश में सक्रिय है। इसलिए हिंदू भाई-बहन सतर्क रहें।