हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार, हरियाणा: सोशल मीडिया पर घूमने-फिरने के वीडियो शेयर करने वाली फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है। हरियाणा पुलिस ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति मल्होत्रा हिसार की रहने वाली है और उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। सोशल मीडिया पर वह “Travel With Jo” नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती है, जिस पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उसका कंटेंट मुख्य रूप से ट्रैवल आधारित है, जिसमें उसने पाकिस्तान की यात्रा के कई व्लॉग्स अपलोड किए हैं।

ISI एजेंट से संपर्क और पाकिस्तान यात्रा

ज्योति ने जांच एजेंसियों को बताया कि वह साल 2023 में दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के एक पाक अधिकारी से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर ज्योति ने पाकिस्तान का वीजा लेकर दो बार पाकिस्तान की यात्रा की।

वहां उसे अली अहवान नाम के व्यक्ति से मिलवाया गया जिसने पाकिस्तान में उसके ठहरने और ट्रैवल की व्यवस्था की। इसके बाद ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान की इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों के अधिकारियों से कराई गई। वहां वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली।

कोडनेम से सेव किया संपर्क

ज्योति ने शाकिर का नंबर अपने मोबाइल में “जट रंधावा” के नाम से सेव किया ताकि किसी को शक न हो। भारत लौटने के बाद भी वह व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए लगातार पाक अधिकारियों से संपर्क में रही और भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा करती रही।

देश की सुरक्षा को खतरा

पुलिस के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने भारत की सेना से जुड़े ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशनों की जानकारी भी पाकिस्तान को लीक की। यह सूचना एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी, जिसकी जांच राष्ट्रीय एजेंसियां कर रही हैं।

ज्योति द्वारा एक ऐसे पाकिस्तानी अधिकारी से संपर्क बनाए रखना जिसे भारत सरकार ने Persona Non Grata घोषित कर रखा है, यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस का कहना है कि इस कड़ी में अब तक पंजाब और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ज्योति से पूछताछ जारी है और उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरक्षा एजेंसियां ISI के नेटवर्क और उसके भारत में मौजूद एजेंटों की पहचान करने में जुटी हैं। ज्योति पर देशद्रोह, जासूसी और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की धाराएं लगाई जा सकती हैं।


Related Articles