Haryana Panchkula Accident News: हरियाणा के पंचकूला में रविवार की सुबह करीब पांच बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें चार युवकों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Read More : महाकुंभ में महाशिवरात्रि से पहले भीषण जाम, सभी मार्गों का हाल बेहाल, रेंगते रहे वाहन
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पिंजौर टिपरा बाईपास पर हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस का कहना है मृतकों की पहचान अध्यन बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सभी युवक कार से हिमाचल की ओर से आ रहे थे। इसी बीच उनके साथ यह हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस ने चारों को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। इससे ही स्पष्ट हो सकेगा कि ये हादसा कैसे हुआ है।
मृतकों की हुई पहचान
यह हादसा रविवार सुबह 5 बजे हुआ, जिसमें चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पहचान पंचकूला निवासी अध्यान बंसल (17), वैभव यादव (16), चिराग मलिक और मोहाली निवासी मोहम्मद अदीप के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर सड़क किनारे पंजाब नंबर का एक ट्रक खड़ा था। तभी कार तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक में जाकर घुस गई। इस हादसे में कार में एक युवक फंसा रह गया, जिसको पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।