हर्षा रिछारिया इंस्टाग्राम पर फूट-फूटकर रोईं, बोली- सुसाइड कर लूंगी, AI से वीडियो बनाकर किया जा रहा बदनाम

हर्षा रिछारिया इंस्टाग्राम पर फूट-फूटकर रोईं, बोली- सुसाइड कर लूंगी, AI से वीडियो बनाकर किया जा रहा बदनाम

महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने सुसाइड की धमकी दी है। उन्होंने रोते हुए कहा कि कुछ धर्म विरोधी लोग उन्हें बदनाम करने के लिए एआई से उनके वीडियो एडिट कर रहे हैं।

हर्षा ने इंस्टाग्राम पर 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो शेयर किया और कहा कि मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे रोकने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं। मैंने ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं… मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरी ही पहचान के लोगों ने ऐसा कराया, वीडियो में दिखाया कि क्या थी, अब कैसे साध्वी हो सकती है।

हर्षा ने वीडियो में कहा कि मैं बता दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं। मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी। फिर ये लोग इस हद तक उतर आए हैं कि एआई से फेक वीडियो एडिट कराए। पिछले दस पंद्रह दिनों से वायरल किया जा रहा है। मेरे पास 25-30 मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आपके फेक वीडियो को वायरल किया जा रहा है। आपकी बदनामी हो रही है। ऐसा करने वालों पर एक्शन लीजिए।

इनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। किसी भी सुबह अगर ये पता चलता है कि हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया तो मेरे पास सबके नाम हैं। मैं सारे नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया।”


Related Articles