Hari Hara Veer Mallu: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म की कहानी और विजुअल्स की तारीफ भी की है।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘हरि हर वीर मल्लु’ की कहानी 17वीं सदी के मुगल काल पर आधारित है। फिल्म में पवन कल्याण वीर मल्लु नाम के एक विद्रोही डाकू की भूमिका निभा रहे है, जो मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। फिल्म में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ एक्शन, इमोशन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
स्टार कास्ट और रनटाइम
फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 42 मिनट है। इसमें पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल (औरंगजेब के किरदार में), निधि अग्रवाल, सत्यराज, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, वेनेला किशोर, सुनील और पूजिता पोन्नदा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए.एम. ज्योति कृष्णा ने किया है और संगीत दिया है एम.एम. कीरवानी ने।
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म 24 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट 20 जुलाई को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें पवन कल्याण और पूरी टीम मौजूद रहेगी।
फिल्म को लेकर हुआ था विवाद
कुछ समय पहले इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था। बहुजन समाज के कुछ लोगों ने फिल्म पर ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था और फिल्म की रिलीज को रोकने की धमकी भी दी थी। हालांकि अब फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।