एक-दो नहीं बल्कि 7 करोड़ की घड़ी पहनकर हार्दिक पांड्या ने खेला IND vs PAK मैच, जानें क्या है खासियत

एक-दो नहीं बल्कि 7 करोड़ की घड़ी पहनकर हार्दिक पांड्या ने खेला IND vs PAK मैच, जानें क्या है खासियत

Hardik Pandya 7 Crore Watch : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें 241 रन पर रोक दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो उन्होंने भी घातक गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने पहले अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को आउट किया और फिर सऊद शकील को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, मैच के दौरान हार्दिक पांड्या की घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

बता दें कि, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास महंगा घर, करोड़ों की कारें हैं। हार्दिक को घड़ियों का भी काफी शौक है। लेकिन क्या सच में हार्दिक पांड्या की उस घड़ी की कीमत 7 करोड़ है, जो वह पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पहनकर उतरे?

हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन की घड़ी (Richard Mille RM27-02 CA FQ Tourbillon) पहनकर मैदान में उतरे। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की इस घड़ी को लेकर चर्चा हो रही है।

टीम इंडिया को जीत के लिए 242 रन बनाने हैं
टीम इंडिया की ओर से शानदार स्पिनर कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव के अलावा हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए, जबकि सऊद शकील ने 62 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्हें मैच को जीतने के लिए 242 रन बनाने है। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वह इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करना चाहेंगे। हालांकि, पाकिस्तान के गेंदबाजी लाइनअप को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।


Related Articles