बागेश्वर धाम के संत और देश के जाने-माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने लंदन दौरे के दौरान इतिहास रच दिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यूरोपीय देशों की यात्रा के दौरान संसद भवन के अंदर हनुमान चालीसा के श्लोकों का पाठ किया गया। ऐसा पहली बार है जब ब्रिटिश संसद की पार्लियामेंट बिल्डिंग के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक ग्रुप द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान संसद में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में ब्रिटेन संसद भवन में कई अधिकारी, सांसद और अन्य अतिथि चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। बागेश्वर धाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “लंदन की संसद के इतिहास में पहली बार। सरकार द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ। संसद में आए सभी अतिथियों ने मनो भाव से पाठ किया।”
लंदन के संसद के इतिहास में पहली बार… श्री हनुमान चालीसा पाठ पूज्य सरकार द्वारा..संसद में आए सभी अतिथियों ने मनोभाव से किया पाठ… #bageshwardhamsarkar #london #hanumanchalisa #parliament #bageshwardhamlondon #bageshwardham #acharyadhirendrakrishnashastri pic.twitter.com/yI8Ov4ga1D
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2025
जब पाकिस्तानी शख्स से हुई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुलाकात
ब्रिटेन दौरे बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सामना एक पाकिस्तानी नागरिक से हुआ। उसने सवाल और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जवाब ने ऐसा मंजर बनाया कि वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे। देखिए बातचीत ये पूरा वीडियोः-
पाकिस्तान के मोहम्मद आरिफ का सवाल पूज्य सरकार का बेबाक जवाब | #reelsvideo #bageshwardham #bageshwardhamsarkar #ytshortsvideo #ukparliament #london #pakistan pic.twitter.com/3vlAqPamjg
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2025