परिवार के साथ गया था गांव,घर में हो गया चोरी, सोने-चांदी के जेवर ले उड़े चोर, कुम्हारी थाना का मामला

परिवार के साथ गया था गांव,घर में हो गया चोरी, सोने-चांदी के जेवर ले उड़े चोर, कुम्हारी थाना का मामला

कुम्हारी

कुम्हारी वार्ड क्रमांक 2 मानस भवन बाजार चौक निवासी टिकेंद्र कुमार साहू शनिवार को अपने साले के यहां छठ्ठी नामकरण कार्यक्रम में दुर्ग गया था। घर को सुनसान देख चोरों ने घर के आलमारी में रखें सोने-चांदी के जेवर सहित टीवी भी उखाड़ के ले गए। मामला कुम्हारी थाना का है। प्रार्थी टिकेंद्र कुमार साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 4 जनवरी शनिवार के दिन सुभाष नगर दुर्ग अपने साले के यहां छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने पत्नी पुत्र व बेटी के साथ गया हुआ था 6 जनवरी दिन सोमवार सुबह पड़ोसी से सूचना मिली कि उनका मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

जानकारी मिलते ही कुम्हारी पहुंचा घर के अंदर देखा तो मुख्य आलमारी खुला हुआ था लोहे की पेटी भी खुला पड़ा था समान इधर उधर बिखरे पड़े थे। देखा कि आलमारी में जो कीमती सोने-चांदी के गहने, झुमके टॉप्स कंगन लॉकेट पायल चैन आदि समान रखे थे वे नही थे बाहर बरामदा में 42 इंची टीवी लगा था उसे भी उखाड़ ले गए थे। आंकलन लगाया तो लगभग एक लाख पचास हजार के सामानों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। कुम्हारी थाना जाकर चोरी की शिकायत दर्ज किया है। हालांकि कुम्हारी पुलिस चोरी की हर एंगल से जांच कर रही है।


Related Articles