ग्वालियर। बीती रात तकरीबन 12 बजे मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। एक कार ने कांवड़ियों को बुरी तरह से रौंद दिया। इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ। हादसे के बाद कांवड़ियों के परिवार वाले भी मौके पर इकट्ठा हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया।
कार के नीचे मिली लाश
पुलिस के अनुसार, कार 6 कांवड़ियों को रौंदते हुए निकली और गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान कार के नीचे एक शव फंसा मिला। पुलिस ने जब कार को पलटा, तो शव बुरी तरह से कुचल चुका था। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक की लाश को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया-
सभी कांवड़ यात्री जलभर कर लौट रहे थे। बीती रात वो शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार ग्लांजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और अचानक कार का टायर फट गया। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी।