गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) राजस्व तलाटी (क्लास-3) पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. बोर्ड ने बीते 24 अप्रैल को ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके तहत कुल 2300 पदों पर पटवारी की भर्ती की जाएगी. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, चयन बोर्ड जल्द ही आवेदन विंडो खोलेगा, जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
चयन बोर्ड ने जो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें लिखा है ‘गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जल्द ही राजस्व विभाग के राजस्व तलाटी, वर्ग-3 के लगभग 2300 रिक्तियों, परीक्षा पाठ्यक्रम, भरी जाने वाली कैटेगरी वाइज वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन डेट आदि के बारे में विस्तृत विज्ञापन प्रकाशित करेगा’.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
- फिर होमपेज पर ‘GSSSB भर्ती 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अगले पेज पर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें, जैसे नाम और शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत जानकारी.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बताए गए फॉर्मेट में स्कैन करें और अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन दबाएं.
- एक बार ये सब हो जाने पर सारी जानकारी अच्छी तरह से जांच लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर लें.
चयन प्रक्रिया क्या है?
उम्मीदवारों को चार-स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. यह प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा से शुरू होगी, उसके बाद मुख्य परीक्षा होगी. एक बार जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन राउंड के लिए जाना होगा. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने करीब 19,950 रुपये सैलरी मिल सकती है.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in देख सकते हैं.