MP Damoh News: दमोह। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 5 अक्टूबर को वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर दमोह आएंगे। वे जबेरा विधानसभा क्षेत्र के चौरई में एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज बिहार के युवाओं से करेंगे संवाद, देंगे 62 हजार करोड़ की सौगात
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती 5 अक्टूबर के अवसर पर राज्यपाल पटेल का आगमन होगा। राज्यपाल जबेरा विधानसभा क्षेत्र के चौरई में एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। आने वाले समय में महादेव घाट रौड़ में भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति एवं तेंदूखेड़ा क्षेत्र में अमर शहीद शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
बता दें कि कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं जबेरा विधानसभा क्षेत्र में पहले भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हो चुके हैं। इनमें मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक राष्ट्रपति का आगमन और मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह शामिल हैं।