सरकार ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में की बड़ी कार्रवाई, 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, आदेश जारी

सरकार ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में की बड़ी कार्रवाई, 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने आबकारी विभाग के 22 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसका आदेश वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया है।

दरअसल, बीते दिन सोमवार 7 जुलाई को 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि, शराब घोटाले मामले में 29 आरोपियों को EOW की ओर से समन जारी किया गया था, लेकिन कोई भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब अदालत इन सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।


Related Articles