विधानसभा में रोने लगे सरकार के मंत्री, कांग्रेस विधायक भी हुए भावुक, जाने क्या था मामला?

विधानसभा में रोने लगे  सरकार के मंत्री, कांग्रेस विधायक भी हुए भावुक, जाने क्या था मामला?

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस विधायक ने अपने बेटे को लेकर प्रश्न किया। जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही और रोने लगे। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी भावुक हो गए।

पैर छूकर निवेदन कर रहा हूं न्याय दीजिए
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने पूरक प्रश्न में कहा कि हाथ जोड़कर पैर छूकर निवेदन कर रहा हूं न्याय दीजिए। मैं अब वो करूंगा जो उन्हें शोभा नहीं देता। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अभय का समर्थन किया और कहा एक विधायक के साथ ऐसी घटना हो रही है। आपको पुलिस के मनोबल की पड़ी है। विधायक अभय दरअसल सिंह ने प्रभारी टीआई पर खुद के साथ बेटे पर गलत FIR दर्ज करने का आरोप लगाया था।

टीआई को किया जाएगा सस्पेंड
कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि जनता के चुने गए प्रतिनिध की दुर्गति हो रही है। सभी पुलिस अपराध में लग गई है। जनता के साथ दुर्व्यवहार के कारण पुलिस पिट रही है। इस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि टीआई को सस्पेंड कराएंगे। रीवा के चोरहटा के थाना प्रभारी अवनीश पांडे को निलंबित किया जाएगा


Related Articles