चंडीगढ़ः Contract Employees Latest News: संविदा कर्मचारी भले ही सरकारी विभागों में काम करते हैं, लेकिन उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधाएं नहीं मिल पाती है। यही वजह है कि वे लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़क लेकर अदालतों तक लड़ाई लड़ते हैं। इस बीच अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के हड़ताली संविदा कर्मियों को बड़ी राहत दी है।
सरकार ने फैसला लिया है कि 20 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक हड़ताल में भाग लेने वाले किसी भी बोर्ड या निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा बरकरार रहेगी। मानव संसाधन विभाग ने निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि हड़ताल के दिनों के लिए कोई पारिश्रमिक तो नहीं दिया जाएगा, लेकिन इस आधार पर इन कर्मचारियों की कार्यकाल की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने बीतें दिनों कच्चे कर्मचारियों के लिए विधेयक पारित कर 15 अगस्त 2024 तक पांच साल की पूर्णकालिक सेवाएं पूरी करने वाले संविदा कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा दी थी। इसके अलावा नियुक्ति के वर्षों की संख्या की गणना के लिए एक संविदा कर्मचारी, जिसने कैलेंडर वर्ष में कम से कम 240 दिन का वेतन प्राप्त किया है, उसे पूरे वर्ष कार्य किया गया समझा जाएगा।