कोलकाता: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश की है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब सभी सरकारी कमर्चारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है और कमर्चारियों को बड़ी राहत मिली है।
बार-बार हो रहा था विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारी पिछले लंबे समय से महंगाई भत्ते की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर कमर्चारियों को प्रदर्शन जारी था। सड़कों पर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। आर्थिक विश्लेषक अनुमान लगा रहे थे कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट में डीए में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, ममता बनर्जी की सरकार ने बुधवार को ही बजट में डीए बढ़ाने का प्रस्ताव रख दिया।